CHHATTISGARHKORBA
जरूरतमंदों की रक्त जरूरतें पूरी कर रही है छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम
0 रक्तदान शिविर में मिल रहा दाताओं का सहयोग
कोरबा। छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम, रजगामार के तत्वाधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आज किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेन क्लब ओमपुर रजगामार में लगने वाले इस शिविर में रक्तदान करने युवा पहुंच रहे हैं।
अयोजक छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम, रजगामार ने बताया कि छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम के द्वारा प्रतिदिन 10 से ज्यादा लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।
जरूरतमंद लोगों को आसानी से बिना कोई तकलीफ के ब्लड मिल जा रहा और समय पर इलाज हो रहा है। संस्था के साथ मिल कर लोगों की मदद के लिए आगे आएं और सहयोग करें। रक्त के लिए जरूरतमंद लोग मोबाइल नंबर 9144444966, 9179602055, 9300696393 पर सम्पर्क कर सकते हैं।