कोरबा। बिलासपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने रेंज के 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है।
बिलासपुर रेंज के अंतर्गत जिलों में निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि कोरबा में स्वीकृति के अनुपात में 5 तथा सारंगढ़ में 6 निरीक्षकों की कमी है। सक्ती जिला में 12 और गौरेला पेंड्रा में 1 अधिक निरीक्षक की पोस्टिंग है। कोरबा व सारंगढ़ में बल की कमी को देखते हुए सक्ती और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में सक्ती में पदस्थ रहे निरीक्षक ललित कुमार चन्द्रा व राजेश खलखो को कोरबा जिला भेजा गया है।