कोरबा। कोरबा के ऐतिहासिक रानी गेट में दुर्गा पूजा उत्सव आयोजन के लगातार 45 वें वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है।
पुरानी बस्ती स्थित रानी गेट को दुल्हन की तरह सजाया गया है जिसकी छटा देखते ही बनती है। भव्य मंदिर में विराजित माँ की प्रतिमा भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है।
सुबह-शाम के वक्त आरती के समय माहौल और भी भक्तिमय हो जाता है। शाम को आरती-भोग के पश्चात प्रसाद वितरण नियमित किया जा रहा है।
इस अवसर पर यहां स्थित पुराना स्कूल मैदान में गरबा-डांडिया में बच्चे और युवतियों का नृत्य माँ की भक्ति से पूरे वातावरण को आल्हादित करता है।
पुरानी बस्ती में भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन भी किया जाता है जिसकी भी तैयारी की जा रही है।
सम्पूर्ण आयोजन में माँ दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष बादल सिंह राजपूत, सचिव जितेन्द्र सिंह राजपूत सहित उपाध्यक्ष कमलेश यादव, रामू सोनी,अमरनाथ साहू, कमल सिंह, सहसचिव- श्रीकांत पोद्दार, नवरत्न दास, अजीत शर्मा, कोषाध्यक्ष – आलोक सिंह राजपूत सह कोषाध्यक्ष विजय सोनी, पूजा प्रभारी – बाबूलाल चौहान,बंटी दीवान,प्रभात मिश्रा,सुयश सिंह,आयुष शर्मा,पुखराज सिंह,राजा सोनी, रावण प्रभारी- निर्मल दीवान,राकेश मानिकपुरी,अनुज दीवान,बाबा महंत,राहुल सोनी,आकाश शर्मा, अजय यादव,विक्की सिंह, प्रसाद व्यवस्था प्रभारी- अनुराग शर्मा,सुमित मराठा,राहुल,सुनील साहू,आदित्य, शुभम सोनी, साउंड प्रभारी -बिट्टू यादव,निशू यादव,मुन्ना राय,विशाल ठाकुर, लाइट प्रभारी- माखन सिंह राजपूत, मनमीत सिंह, रिंकू साहू,आलोक सोनी,सन्नी सिंह,दुर्गेश यादव,दीपक यादव, आतिशबाजी प्रभारी – चमन पटेल,सूरज साहू,गजेंद्र चौहान,जय मेहता,प्रखर शर्मा,कृष साहू, ऋषि साहू, गौतम तंवर,रोशन सिंह, विसर्जन कार्यक्रम प्रभारी- दिवाकर सिंह,शुभम गुप्ता,वीर सिंह (छोटू),रामचरण साहू,किशन राठौर,राहुल राठौर,दुकाला यादव,विजय देवांगन,तारकेश साहू, डांडिया प्रभारी – हेमलता मेहता,स्वेता शर्मा,पूजा शर्मा,ममता यादव,शशि रजक,लच्छा चंद्रा,हीराबाई साहू, रानी ठाकुर,विजेता सिंह,ममता सिंह,ज्योति वैष्णव,दीप्ती पाण्डेय,दीपाली पाण्डेय,सोनिका सिंह,संतोषी,सरिता देवांगन एवं महिला मण्डल का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।