CHHATTISGARHKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurNATIONALRaigarhRaipurSATY SANWADSurajpurSurgujaTECH NEWSTOP STORY

खुशखबरी:कोयला ठेका श्रमिकों को दीवाली से पहले बोनस

नई दिल्ली। कोल इंडिया बोर्ड ने शुक्रवार शाम को हुई बैठक में ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान का निर्णय ले लिया।28 अक्टूबर सोमवार को ठेका श्रमिकों को बोनस का भुगतान करने संबंधी आदेश जारी किए जाएंगे।

29 सितंबर को नई दिल्ली में जेबीसीसीआई-XI की मानकीकरण समिति में नियमित कामगारों और ठेका श्रमिकों को 8.33% सालाना बोनस देने का निर्णय लिया गया था,नियमित कामगारों को बोनस भुगतान का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है।
ठेका श्रमिकों के बोनस संबंधी आदेश जारी करने में देरी के कारण आंदोलन शुरू हो गया था.दिवाली से पहले ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान की मांग की जा रही थी.इस निर्णय से लगभग 3.5 लाख ठेका श्रमिकों को लाभ होगा,बोनस भुगतान से श्रमिकों को दिवाली के अवसर पर आर्थिक सहायता मिलेगी,कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष ने कहा कि यह निर्णय श्रमिकों के हित में लिया गया है,कंपनी श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button