CHHATTISGARHBilaspurGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMohla-Manpur-ChowkiMungeliRaigarhRaipurSaktiSATY SANWADSukmaSurajpurSurguja

KORBA:सड़क पर हाथियों का झुण्ड,थमी रही सांसें,देखें VIDEO

0 एम्बुलेन्स से लेकर दर्जनों वाहन और लोग फंसे रहे

कोरबा। कोरबा जिले में कटघोरा से चोटिया नेशनल हाईवे के बीच ग्राम मड़ई के पास का दृश्य लोगों की सांस थाम कर रखने वाला रहा। बच्चों सहित दंतैल और हाथियों का दल इस पार से सड़क पार कर उस पार के जंगल की जाने निकला था। जानकारी होने पर दोनों तरफ से आवागमन रुकवाया गया।

दोपहिया से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों के पहिये थमे रहे। इतनी संख्या में हाथियों को नजदीक से देखने का रोमांच के साथ भय भी रहा कि जरा से कोई गड़बड़ी हुई और हाथी बिदक गए तो भगदड़ के हालात बन कर जान जोखिम में पड़ना तय था।

लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और बिना उग्र हुए, बिना धैर्य खोए हाथियों को छेड़छाड़ किए बगैर सड़क पार करने दिया। हालांकि थोड़ा बहुत शोर होता रहा लेकिन सभी हाथी बिना नुकसान पहुंचाए जंगल के भीतर चले गए।

0 हाथियों से बचकर मरीज को 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बाँगों थाना अंतर्गत ग्राम नवापारा (जटगा) निवासी बीरबल गोड़ पिता रामेश्वर गोड़ उम्र 50 वर्ष ने आज मंगलवार की शाम पारिवारिक विवाद के चलते फसलों ने छिड़काव करने वाले कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया, कीटनाशक सेवन के बाद उक्त व्यक्ति की स्थिति बेहद दयनीय और गंभीर हो गई थी, सूचना पर पहुंची डायल 112 के द्वारा उक्त आहत व्यक्ति को आनन-फानन में डायल 112 वाहन में बैठाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर जंगली रास्ता होते हुए ग्राम-पचरा के समीप मार्ग पर टीम का सामना लगभग 48 जंगली हाथियों से हो गया। कुछ देर रुकने उपरांत टीम ने देखा कि उक्त आहत व्यक्ति की स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है टीम द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए वापस डायल 112 वाहन को दूसरे रास्ते से समय रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की मौजूदगी में उक्त आहत का इलाज किया गया जा रहा है। निश्चित रूप से डायल 112 वाहन में पदस्थ आरक्षक रामसिंह श्याम और चालक नीरज पाण्डेय ने पीड़ित को बड़ी हिम्मत और सुझबुझ के साथ सही समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच पाई।

Related Articles

Back to top button