CHHATTISGARHBilaspurKORBARaipur

KORBA:पावर प्लांट के सिविल दफ्तर के ताले टूटे

0 चर्चा बड़ी सरगर्म, राखड़ घोटाले पर पर्दा डालने कराई गई चोरी

0 छुट्टी के बावजूद देर रात तक कार्यालय में बैठे रहे अधिकारी

कोरबा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (कोरबा पूर्व) के सिविल दफ्तर में रहस्यमय चोरी हो गई। पता चला है कि सिविल ऑफिस के तीन ताले तोड़े गए हैं। सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। यह चोरी है अथवा इसके पीछे कोई रहस्य है, इसका पता तो तब चलेगा जब मामला पुलिस के पास पहुंचेगा और इसकी जांच की जाएगी ।
सूत्रों से पता चला है कि जिस सिविल ऑफिस का ताला टूटा है वहां से कुछ दस्तावेज भी गायब हैं। यह दस्तावेज राखड़ घोटाले से जुड़े हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कल गुरुवार को छुट्टी होने के बावजूद कुछ अधिकारी बीती देर रात तक ऑफिस में बैठे थे और सुबह पता चला कि ऑफिस के ताले टूट गए हैं। सुबह से शाम हो गई लेकिन अब तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दिया जाना अनेक संदेह को जन्म देता है। कहा जा रहा है कि राखड़ घोटाले में जिस ठेकेदार व अधिकारी की बड़ी भूमिका रही है, उसे बचाने के लिए चोरी का बहाना कर दस्तावेजों को गायब कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में संयंत्र के सिविल अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button