CHHATTISGARHBilaspurDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKondagaonKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSurajpurSurguja

KORBA:धर्मकांटा में डंडी मारकर सरकारी चावल का गबन,मुसीबत में PDS संचालक

कोरबा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक कम मात्रा में अनाज मिलने के कारण भरपाई की मार झेल रहे हैं। वितरण की अपेक्षा स्टॉक कम मिलने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसकी भरपाई करने के साथ-साथ खाद्य निरीक्षकों द्वारा स्टॉक जांच पड़ताल होने पर, ऑनलाइन आबंटन-वितरण का स्टॉक के मिलन में काफी अंतर आने से उन पर दंड भी आरोपित होता रहा है।

इससे परेशान पीडीएस संचालकों ने जब अपने स्तर पर छानबीन की और वेयर हाउस से धर्म कांटा में तौलकर कर उचित मूल्य दुकानों में पहुंचाने के लिए निकलने वाले अनाज (चावल) लदे ट्रक को दूसरे धर्म कांटा में तौल कराया तो प्रति ट्रक 2 से 3 क्विंटल वजन कम पाया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार की हेराफेरी हो रही है और सरकारी अनाज का बड़े पैमाने पर धर्म कांटा से वजन माप में गड़बड़ी करते हुए नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से की गई है।

इस शिकायत के बाद कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) कोरबा द्वारा निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान विभाग को पत्र लिखकर स्टेट वेयर हाउस के गोदाम से वजन कम प्राप्ति की जांच के सबंध में निर्देशित किया गया है।
प्राप्त आवेदन दिनांक 18.11.2024 के संबंध में बताया गया कि नगर पालिक निगम क्षेत्र कोरबा में संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों के द्वारा आवेदन में लेख किया गया है कि नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्र कोरबा से छ.ग. स्टेट वेयर हाउस के कोरबा स्थिति गोदाम में स्थापित धर्मकांटा से कम वजन तौलकर खाद्यान्न का भण्डारण किया जा रहा है। उक्त संबंध में वेयर हाउस स्थित धर्मकांटा में हेरा-फेरी कर आबंटन के अनुरूप दुकानों में कम तौल कर प्रदाय किए जाने से खाद्यान्न सामग्री में कमी होने से उचित मूल्य दुकान संचालकों को कमी की मात्रा को वहन करना पड़ रहा है। छ.ग. वेयर हाउस कार्पोरेशन लिमिटेड कोरबा गोदाम में स्थित धर्मकांटा का आज ही भौतिक सत्यापन कर पाई गई वस्तुस्थिति से इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button