CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBalrampurBemetaraBijapurBilaspurDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSurajpurSurguja

जिलाबदर दिलीप मिरी अग्निकांड मामले में गिरफ्तार

रायपुर/कोरबा। कोरबा सहित सीमावर्ती 6 जिलों की सीमा से जिलाबदर किये गए दिलीप मिरी की गिरफ्तारी हुई है। बलौदाबाजार अग्निकांड मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि इस मामले में सतनामी समाज के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोग जेल में बंद हैं वहीं कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव इसी मामले में अब तक जेल में हैं। बलौदा बाजार अग्निकांड सबसे बड़े प्रशासनिक कांड के रूप में छत्तीसगढ़ में गिना जाता है जिसमें कलेक्ट्रेट के साथ ही कई शासकीय कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था, लगभग सैकड़ो चौपहिया वाहनों के साथ दुपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए थे।

इसके बाद आरोप प्रत्यारोप के दौर भी चले। सतनामी समाज के धर्म स्तंभ जैतखाम को खंडित करने का यह मामला प्रदेश के साथ ही पूरे देश में चर्चा का विषय रहा जिसे लेकर कई तरह की आशंकाएं सरकार जताती रही और अंत तक कई संगठनों के नेताओं को गिरफ्तार किया गया जिसमें प्रदेश के गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का भी जिक्र था। बताते चलें कि दिलीप मिरी को जिला बदर किये जाने के बाद पुलिस व प्रशासन के इस निर्णय पर पुनः विचार करने की मांग करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल दास महंत के नेतृत्व में समर्थक कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button