कोरबा। कोरबा शहर सहित इससे लगे इलाके एसपी कार्यालय के बगल से होकर तहसील कार्यालय मार्ग में मौजूद गड्ढों और उखड़ी सड़क के कारण हादसों के खतरे से राहत मिलने लगी है।
सत्यसंवाद ने पिछले दिनों सम्बन्ध में खबर प्रसारित कर इसे कलेक्टर व निगम आयुक्त से साझा भी किया। कलेक्टर अजीत वसन्त व आयुक्त आशुतोष पांडेय ने इस पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए। हाल ही में बारिश बाद टीपी नगर, VIP रोड, साकेत मार्ग, निहारिका व अन्य सड़कों के अलावा कोरबा शहर में पावर हाउस रोड की सड़क की मरम्मत (पेंच वर्क) के लिए टेंडर किया गया था। पेंच वर्क का काम होने से आंशिक राहत पीएच रोड,कोतवाली तक में बाएं तरफ चलने वालों को मिल रही है किंतु दायी तरफ नहीं।
इधर दूसरी तरफ अनेक सरकारी दफ़्तरों से लेकर रहवासी इलाकों,निजी व सरकारी स्कूलों के मार्ग में सड़क उखड़ जाने से बड़ी परेशानी हो रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए डामर चढ़ाने का काम शुरू किया गया। इससे बहुत बड़ी राहत इस मार्ग से आने-जाने वालों को मिलने लगी है किन्तु बालाजी मंदिर तक। इसके आगे भी राहत का इंतजार है। वैसे एक बात निगम के गलियारे से यह भी निकल कर आई है कि जिसने पूर्व में इस सड़क का निर्माण कराया था,उस टेंडर में गारंटी अवधि को ही गायब कर दिया गया जिसके कारण इस सड़क के लिए पेंच वर्क में ध्यान नहीं दिया जा रहा था। अभी आंशिक किन्तु बड़ी राहत जरूर मिलने लगी है।