कोरबा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच भाजपा का संगठन चुनाव दूसरे पायदान को पार कर चुका है। बूथ अध्यक्षों के बाद मंडलों के अध्यक्ष चुने गए और जिले के 24 में से चार मंडल के अध्यक्ष का चयन होल्ड कर दिया गया है। पाली, दर्री, पोड़ी उपरोड़ा और जवाली मंडल में अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर जहां अटकलों का दौरा चल रहा है तो वहीं जिन 20 मंडलों में अध्यक्ष चुन लिए गए हैं और उन्हें स्वागत कर फूल माला भी पहना दिया गया है उनमें से दो मंडलों को लेकर खासी चर्चा इस बात की है कि अध्यक्ष यहां रिपीट किए गए हैं।
दरअसल, पूर्व के बांकीमोंगरा मंडल से पृथक कर सर्वमंगला नगर नया मॉडल बनाया गया है। इसी तरह चोटिया से पृथक कर सिरमिना को नया मंडल गठित किया गया है। इन
दोनों ही मंडलों में जिन्हें अध्यक्ष बनाया गया है, वह पहले बाँकीमोगरा और चोटिया में दायित्व निभा चुके हैं। भले ही संगठन से जुड़े लोग यह तर्क दे रहे हों कि मण्डल नया है इसलिए इनकी नियुक्ति नई मानी जाएगी लेकिन यह बात भी है कि मूल मंडल से पृथक होकर ही नया मंडल गठन हुआ है और मूल मंडल के जब वह अध्यक्ष रह चुके हैं औऱ उनके अधीनस्थ ही पूर्व में कार्यकर्ताओं ने काम किया है तो उनके लिए नए मंडल में भी अध्यक्ष वही पुराने बोले जा रहे हैं। उन्हें दुबारा मंडल अध्यक्ष बनने की बधाई भी मिल रही है।
ऐसे में किसी मंडल अध्यक्ष की पुनरावृत्ति नहीं होने का जो मापदंड संगठन ने तैयार किया है, कहीं ना कहीं उसकी अनदेखी भी होना कई कार्यकर्ता द्वारा दबी जुबान में बोला जा रहा है। इस बीच शहर से लगे एक मण्डल के अध्यक्ष का उम्र दो साल ज्यादा होने की चर्चा कार्यकर्ताओं में गर्म है।
वैसे, इस पूरे मामले में चुनाव प्रभारी राजा पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।