CHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBASATY SANWAD

धतुरा में राउत नाचा,मड़ई मेला एवं साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ 23 को

कोरबा-हरदीबाजार। पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत धतूरा में ग्राम सरपंच और गांव के प्रमुख व्यक्तियो के अथक प्रयास से पिछले कई वर्ष के बाद फिर से धतुरा में 23 दिसंबर सोमवार को राउत नाचा, मड़ई मेला के साथ साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ होने जा रहा है। आने वाले सोमवार को ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों के द्वारा आग्रह किया है कि व्यापारी बंधु सहित क्षेत्रवासी मड़ई मेला में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

Related Articles

Back to top button