CHHATTISGARHBilaspurGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaipurSaktiSATY SANWADSurajpurSurguja

KORBA: निर्मल राज सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

कोरबा। आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं कोरबा सर्व आदिवासी समाज कोरबा के उपाध्यक्ष निर्मल राज को सांसद ज्योत्सना महंत ने आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कोरबा में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
श्री राज अब सांसद प्रतिनिधि के रूप में कोरबा क्षेत्र के विकास के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग में समय-समय पर आयोजित बैठकों में उपस्थित होकर क्षेत्र के समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखेंगे। श्री निर्मल राज ने इस नियुक्ति पर सांसद ज्योत्सना महंत के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री राज के नियुक्ति पर आदिवासी समाज सहित कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button