CHHATTISGARHBaloda BazarBalrampurBemetaraBilaspurCRIMEDantewadaDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSurajpurSurguja

चिंताजनक: स्कूल में ही छात्रा से दुष्कर्म,2 महीने से स्कूल नहीं जा रही थी तब हुआ खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ही एक छात्रा के साथ 11 वीं कक्षा के आरोपी छात्र ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्कूल की छत पर ही छात्रा के साथ ये मनमानी की गई।दहशत के कारण उसने जब स्कूल जाना बंद कर दिया और घबराई रहने लगी तब परिजनों ने उसे कुरेद कर पूछा तब मामला सामने आया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार आरोपी छात्र एक पुलिस आरक्षक का बेटा है. छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है जब स्कूल के अंदर ही हैवानियत को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा घटना के बाद से डर में थी और बीते 2 महीनों से स्कूल जाने से मना कर रही थी. परिजनों के काफी पूछने पर छात्रा ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने छात्रा के साथ पुलिस थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button