CHHATTISGARHBilaspurKORBARaipur
खबर पर संज्ञान:अंततः बदला थाना का साइन बोर्ड, दोनों तरफ लिखा नाम
कोरबा। 2 साल पहले अस्तित्व में आ चुके पृथक सिविल लाइन थाना रामपुर को साइन बोर्ड के जरिए पुराने नाम से मिल रही पहचान को आखिरकार बदलकर नया नाम लिखा गया है। बोर्ड में दोनों तरफ अब साफ-साफ शब्दों में सिविल लाइन थाना रामपुर नजर आ रहा है।
इस विषय पर सत्यसंवाद ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कराया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से पेंटर बुलवाकर थानेदार द्वारा बोर्ड में नया नाम दर्ज कराया गया।