0 पाली नेशनल हाईवे मार्ग पर बचाते-बचाते ट्रेलर से ठोकर लग ही गई,रफ्तार न थमती तो हादसा बड़ा हो सकता था
कोरबा-पाली। कटघोरा से बिलासपुर जाने वाले नेशनल हाईवे मार्ग पर पाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। इस हादसे में सप्लाई में लगी टैंकर की ठोकर से एक माल वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
दूसरी तरफ इस घटनाक्रम को लेकर जिस तरह की लापरवाही माल वाहन के चालक ने बरती है, उससे दूसरे वाहन चालकों को सबक लेने की आवश्यकता है। नेशनल हाईवे मार्ग पर जहां कि ब्रेकर इत्यादि नहीं होते, वहां आवागमन करते वक्त चारों तरफ से आंख-कान खुले रखने की आवश्यकता है।
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि मार्ग से टैंकर गुजर रहा है और इस समय दूसरी दिशा से आकर माल वाहन का चालक सड़क को पार करता है। यदि वह कुछ पल के लिए ठहर जाता तो ट्रेलर आगे निकल जाती और उसके बाद वह सड़क पर जा सकता था लेकिन चालक ने अपनी मनमानी की और बिना सोचे-समझे ट्रेलर के आगे से निकल जाने का प्रयास किया। इस प्रयास में टैंकर के ठीक आगे ही मालवाहन पहुंची और टैंकर के चालक ने उस मालवाहन से किनारे होकर आगे निकालने की कोशिश की, इसी समय मालवाहन का चालक भी अपनी गाड़ी को किनारे की ओर ले जाता है। ऐसे में समय रहते यदि टैंकर के चालक ने रफ्तार धीमी न की होती तो दोनों गाड़ियां सड़क से उतरकर खेत में पलट चुकी होती, हादसे का स्वरूप और भी भयावह हो सकता था। एक छोटी सी लापरवाही, या कहें बरती गई असावधानी से चार लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई।
बिलासपुर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में घायल परिवार बिलासपुर में आयोजित मेले में सामान बेचने जा रहा था। घटना की सूचना पर पाली पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।