कोरबा, पोड़ी-उपरोड़ा। पोंडी उपरोड़ा के नवनियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आर दयाल ने 17 जुलाई को।पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उनका का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
स्वागत पश्चात संघीय गतिविधियों ,शिक्षा के स्तर को बढाने , शिक्षकों की समस्याओं के साथ साथ अन्य विषयो पर भी सकारात्मक चर्चा किया गया।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष रामशेखर पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत ,ब्लॉक सचिव पीलासाव साहू , योगेश कांत,संजय तम्बोली ,विनय सिंह जिला पदाधिकारी , जितेंद्र भारद्वाज,पवन भारिया, मनबोध सारथी,अश्वनी खरे , जय पाण्डेय, श्याम आदिले, रामकुमार भार्गव, महिला शिक्षिका में यशोधरा पाल ,रम्भा तंवर उपस्थित रहे।
पोड़ी बीईओ दयाल ने पद संभाला, किया गया स्वागत
