कोरबा। विनय सिंह राठौर को नगर निगम कोरबा में विधिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है । विनय सिंह कोरबा जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता रविन्द्र कुमार पराशर के सानिध्य में विधि के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। नगर निगम कोरबा में उनकी नियुक्ति से प्रशासनिक , विधिक अनुशासन एवं न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी।।नगर निगम कोरबा को उनके अनुबंध एवं उनकी नियुक्ति से स्थानीय शासन के कारगर निर्णयों में उनका अनुभव , दक्षता ,जीवटता , सफलता के प्रति आशान्वित दृष्टिकोण एक नया आयाम स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर को दिया है ।नगर निगम कोरबा ,स्थानीय प्रशासन, उनके शुभचिंतकों ने उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।