0 थाना में शिकायत,गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश में रुचि नहीं दिखा रहे,परिजनों को अनहोनी की आशंका
कोरबा-कटघोरा। सगी मामी के द्वारा अपनी 22 वर्षीया भांजी को रायपुर ले जाकर गायब करवा देने का आरोप माता-पिता द्वारा लगाते हुए बांगो थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया है।
घटना 8 जुलाई तथा कोरबा जिले के ग्राम देवमट्टी आमा टिकरा थाना बांगो की है। घटना दिनांक को राजेश कुमार यादव की 22 वर्षीया पुत्री को पास के ही ग्राम लोड़ीबहरा में रहने वाली सगी मामी शिवकली ने जटगा बाजार घुमाने के नाम पर बुलवाया और दूसरे ही दिन रायपुर ले जाकर कहीं गायब करवा दी। परिजनों ने अपहरण की शंका कर थाने में गुहार लगाई है। थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर दी गई है परन्तु खोजबीन का प्रयास नहीं किया गया। परिजन पुलिस पर ये भी आरोप लगा रहे हैं कि जब भी युवती के बारे में थाना पूछने जाते हैं तो पुलिस वाले कुछ भी बताना तो दूर सीधे मुंह बात भी नहीं करते। 1 माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है और घटना की जिम्मेदार मामी शिवकली से भी कड़ाई से पूछताछ नहीं की गई जिससे घटना की सही जानकारी मिल सके।
अब परिजनों को इस बात की चिंता है कि उसकी पुत्री जीवित है भी कि नहीं। परिजनों के बताए अनुसार लड़की इतनी सीधी और भोली है कि अपने मर्जी से किसी भी लड़के के साथ जा ही नहीं सकती और न ही किसी लड़के से कोई संबंध इस तरह की कोई जानकारी है। लड़की को गायब करने में शिवकली का ही हाथ है क्योंकि पूर्व में शिवकली अपने ही ग्राम की दो रिश्तेदार युवतियों को रायपुर ले जाकर गायब करवा चुकी है जिनका आज तक पता नहीं चल सका है।