कोरबा। कोरबा जिले में निर्माणाधीन भारतमाला परियोजना की सड़क निर्माण में लगे ठेका कंपनी के एक कर्मचारी की लाश कैंप में फांसी के फंदे पर सन्देहास्पद स्थिति में लटकी मिली। मृतक कंपनी के एचआर विभाग में कार्यरत था। घटना के दौरान वह कैंप में अकेला था। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भारत माला परियोजना के तहत उरगा-हाटी के मध्य मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। सडक़ निर्माण कार्य की जवाबदारी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को दी गई है। ठेका कंपनी का कैंप करतला में स्थित है जहां रहकर कर्मचारी सडक़ निर्माण का काम कर रहे हैं। इस कैंप में ठेका कंपनी के एचआर विभाग में कार्यरत मूलत: मध्यप्रदेश निवासी दीपक मिश्रा भी रहता था। शनिवार को कर्मचारी काम कर कैंप में लौटे तो दीपक की लाश पर नजर पड़ी। दीपक का शव सीलिंग पंखा में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। गमछे का एक सिरा पंखे में बंधा था, जबकि उसके दोनों पैर पलंग के ऊपर ही मुड़े थे। घटना की जानकारी सहकर्मियों ने तत्काल प्रबंधन के अलावा पुलिस को दी। करतला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई। उसकी मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा लेकिन जिस परिस्थिति में शव लटका हुआ मिला है, उससे इस बात की प्रबल आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश हुई है।
0 भाई ने जताई हत्या की आशंका
घटना की जानकारी मिलने पर रायपुर से कोरबा पहुंचे मृतक के छोटे भाई विकास मिश्रा ने घटनास्थल को देखने के बाद बड़े भाई की हत्या की आशंका जताई है। उसका कहना है कि दीपक बेहद ही मिलनसार था। उसका किसी से विवाद नहीं था। ऐसे में सुसाइड करने का सवाल ही नहीं उठता। उसकी हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया गया है और इस मामले में दूसरे लोगों की सहभागिता का भी उसे पूरा संदेह है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे विकास मिश्रा का कहना है कि बड़ा भाई दीपक पत्नी और दो बच्चों के अलावा परिवार की देखरेख भी करता था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। कुछ ही समय पहले उसने परिवार के सभी सदस्यों से हंसकर बातें की थी। घर में भी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। ऐसी कोई वजह नहीं है, जिससे दीपक आत्मघाती कदम उठाए। उसने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है। इसमें कोई विशेष रूप से इंवाल्व है। उन्होंने मामले में गहन जांच की मांग की है