0 थाना में दो परिवारों ने की नामजद शिकायत,कार्रवाई का इंतजार
कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के ग्राम डाँड़पारा में एक गौटिया ने अपना ही नियम कानून बना लिया है। उसके द्वारा दो परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। पीड़ित परिवारों ने दर्री थाना में शिकायत कर न्याय मांगा है।
मामले की शिकायत शिव मंझवार पिता स्व. नकुल मंझवार 55 वर्ष और छत्रपाल धनवार वार्ड 45 डाडपारा निवासी ने की है। उनका कहना है कि नहर मार्ग किनारे पत्रकार संतोष दीवान ने जीवकोपार्जन के लिए दुकान, सह न्यूज़ कार्यालय खोला है। इस दुकान में जाने वालों से गाँव के गौटिया बंधन कंवर, संत लाल कंवर, कैलास दास, रेवा बाई धनवार, तारा बाई कंवर रसोइया, समूनबाई महंत, चैती बाई सारथी मितानित, दुजमती मंझवार, हर्रा भठिन महंत, मंगली बाई मंझवार, राम बाई मंझवार, मान कुवर मंझवार, सराई सिंगारहीन कंवर, बांझी बनहीन कंवर, रामपूरहिन कंवर इन सभी लोगों ने ग्रामसभा कर प्रति व्यक्ति 500 रूपए जुर्माना वसूला। वहीं छत्रपाल धनवार को गांव से बहिस्कृत करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया। 20 नवम्बर की रात भी इन्हीं लोगों के द्वारा सभा बुलाया गया, जिसमें शिकायतकर्ता की पत्नी महेतरिन मंझवार को इन लोगों द्वारा कहा गया कि पत्रकार संतोष दीवान को घर में क्यों आने देते हो, उसके पास क्यों जाते हो यह कहते हुए हमें भी गांव से बहिष्कृत करते हुए हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाया है।
ज्ञात हो कि 21 नंबर को समाज के दशगात्र में ग्राम सलोरा जा रहे थे तो राम बाई मंझवार, मान कुबर मझवार सहित गांव के लोगो ने उसकी पत्नी महेतरिन मंझवार को यह कह कर चार पहिया वाहन से उतार दिया कि तुम गांव से बहिस्कृत हो तुमको नहीं ले जायेंगे। ग्रामीणों का गाँव से हुक्का पानी बंद कर देने से दोनों ही गरीब परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहे है।