0 प्रभारी महामंत्री ने दिया जांच और कार्यवाही का आश्वासन
कोरबा। छत्तीसगढ् राज्य के कोरबा जिले के पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का पत्र वापस ले लिया है। उन्होंने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कांग्रेस के प्राथमिकी सदस्य से इस्तीफा मांगा था लेकिन प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पीसीसी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से चर्चा के बाद मिले आश्वासन के बाद श्री केरकेट्टा ने अपना इस्तीफा पत्र वापस ले लिया है। श्री केरकेट्टा ने कहा है कि कुछ लोग व्यक्तिगत तौर पर उन्हें और पार्टी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उनकी शिकायत सुनी नहीं जा रही थी इसलिए इस्तीफा पत्र लेकर आए थे किन्तु मेरी शिकायतों को अब सुना जा रहा है इसलिए इस्तीफा फिलहाल देने का सवाल नहीं है। इस मामले में प्रभारी महामंत्री श्री गैदू का कहना है कि श्री केरकेट्टा ने अपनी बात रखी है। व्यक्ति विशेष से उनकी नाराजगी है, जिसे ठीक कर लेंगे, यह घर की बात हैै घर में सुलझा ली जाएगी।