कोरबा। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन और सभी उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में आकृति महिला समिति केंद्रीय कर्मशाला कोरबा द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर कोरबा से करीब 45 किमी.दुर्गम वन्यक्षेत्र में स्थित भूटू माटी ग्राम में सेवा कार्य किए गए। आकृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नम्रता द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ जाकर वहां के अति गरीब ग्रामीणों की स्थिति का जायजा लिया। यहां के ग्रामीणों को अपनी जरूरत की चीजों के लिए करीब 15 किमी दूर लेमरू ग्राम जाना पड़ता हैं।यहां30 महिला और पुरुषों को स्टील की थाली ,गिलास के साथ ही मकरसंक्रांति के अवसर पर पोहा , गुड ,तिल के लड्डू, मूंगफली की चिक्की,ठंड़ से बचाव हेतु शॉल ,चादरें और दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं दी गईं।20 बच्चों को स्वेटर ,टोपी,बिस्किट , चॉकलेट और फल आदि दिए गए।इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा नम्रता द्विवेदी, सचिव सीमा राव , श्रद्धा गुप्ता, रश्मि टंडन, तृप्ति , अर्चना दुबे, लक्ष्मी प्रसाद उपस्थित रहे।




