कोरबा। कोरबा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोल्डन आइलैंड में प्रकृति का दर्शन करने के लिए जाने वाले लोगों से बिना पर्ची के ही वसूली हो रही है। यह आईलैंड केंद्ई वन रेंज में स्थित है। चोटिया से आगे 15 km दूर केंदई के निकट गोल्डन आइलैण्ड मैं बड़ी संख्या में लोग अपने दो पहिया और चार पहिया वाहन से पहुंचते हैं। दो पहिया वाहनों से ₹20 और चार पहिया वाहनों से ₹50 की वसूली बैरियर पर की जाती है।

स्थानीय सूत्र के मुताबिक वसूली के एवज में जो रसीद काट कर दी जानी चाहिए वह बुक टेबल पर पड़ी रहती है और शुल्क के नाम पर वाहनों के चालकों से राशि महिलाओं के द्वारा ली जाती है। सवाल है कि जब बाकायदा रसीद बुक छपवाई गई है तो रसीद देकर रुपए लिया जाना चाहिए और इसका रिकॉर्ड भी होना चाहिए, लेकिन बताया जा रहा है कि किसी वन अधिकारी/कर्मी के इशारे पर इन महिलाओं के द्वारा या तो मिली भगत से या फिर किसी दबाव में बिन रसीद के ही रुपए वसूला जा रहा है। प्रतिदिन हजारों रुपए इस अवैध तरीके से जेब में डाले जा रहे हैं।