रायपुर/कोरबा। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा आदेश जारी कर स्थानीय नगरीय निकायों में राजस्व वसूली का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु संभागीय कार्यालय/नगरीय निकाय के अधिकारियों/कर्मचारियों की राजस्व टीम का गठन किया गया है।.गठित निरीक्षण टीम निर्देशानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इनमें-
- मासिक रोस्टर बनाकर संभाग अंतर्गत निकायों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
- शासन के निर्देश दिनांक 02.08.2017 के अनुसार निर्धारित चालू एवं बकाया मांग के माहवार निर्धारित लक्ष्य अनुसार निकाय के वसूली का अवलोकन करेंगे।
- निकाय अंतर्गत कुल भवनों की संख्या, संपत्तिकर एवं जलकर अधिरोपित भवनों की संख्या के अधार पर शत् प्रतिशत कवरेज व वास्तविक आंकलन के अनुसार कर अधिरोपण की स्थिति की जांच करना।
- आवासीय भवनों एवं व्यवसायिक परिसरों की संख्या की जांच कर वसूली हेतु काटे गये रसीदों की संख्या तथा निर्धारित मांग अनुसार वसूली की स्थिति की जांच करना।
- अन्य करों से प्राप्त चालू एवं बकाया मांग की वसूली की जांच करना एवं अन्य राजस्व वसूली संबंधी विषयों की जांच करना शामिल है।
उपरोक्तानुसार राजस्व टीम प्रतिमाह नगर निगम / नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायतों का निरीक्षण करेंगी एवं निरीक्षण रिपोर्ट संचालनालय को भेजेंगे।



