0 भव्य और विशाल शोभायात्रा में दिखेंगी सनातनी व सांस्कृतिक झलकियां
कोरबा। श्रीराम की भक्ति और जयघोष के मध्य एक बार फिर हिन्दू नववर्ष के भव्य स्वागत-अभिनन्दन की परम्परा में भागीदार बनने ऊर्जानगरी सज-धज कर तैयार है। विभिन्न समाज के लोग इस उत्सव का साक्षी बनने बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब ऐसतिहासिक शोभायात्रा का शुभ आरम्भ होगा।
हिंदू नवर्ष पर इस दिव्य शोभायात्रा का शुभारंभ रविवार 30 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे से श्रीराम-जानकी मंदिर सीतामढ़ी से होगा। श्रीराम के लाखों भक्तों के साथ-साथ यह शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड होते हुए टीपीनगर पहुंचेगी।
जय-जय श्रीराम के महाघोष के साथ विक्रम संवत् 2082, हिंदू नववर्ष का भव्य उत्सव मनाने कोरबा नगरी एक बार फिर सज-धज कर तैयार है। रविवार 30 मार्च 2025 को हिंदू कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत हिंदू क्रांति सेना कोरबा के तत्वावधान में भव्य उत्सव और महारैली के मध्य नववर्ष अभिनंदन होगा। धर्मो रक्षति रक्षितः का संदेश देते हुए हिंदू क्रांति सेना ने इस शुभ अवसर का साक्षी बनने जिले भर के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
हिंदू क्रांति सेना ने बताया कि हर वर्ष की भांति उत्सव की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू क्रांति सेना द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस शोभायात्रा में उन्होंने जिलेवासियों को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी दर्ज कराने का आह्वान किया है।