कोरबा-कटघोरा। कटघोरा के एसडीएम ने चुनाव के मद्देनजर दो दिन किसान मेला बन्द रखने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि नगर पालिका कटघोरा में किसान मेला 2025 के लिए शेख तमन्ना हुसैन मो० अकरम अंसारी, मो० एजाज, मो० मकसूद, साजित अंसारी को मीनाबजार ग्राउंड में किसान मेला की अनुमति दी गई है। कटघोरा मे दिनांक 26.01.2025 से 10.02.2025 तक विभिन्न प्रकार के झूला चलाने मारूति सर्कस चलाने, काफ्ट बाजार, स्टाल एवं ध्वनि विस्तार यंत्र उपयोग की अनुमति दी गई थी।
उक्त आवेदकों के द्वारा मेला विलम्ब से प्रारंभ होने के कारण एवं नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 में मेला प्रभावित होने के कारण किसान मेला को दिनांक 10.02.2025 से 16.02.2025 तक किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
चूंकि वर्तमान में नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका कटघोरा में 11/02/2025 को मतदान तिथि घोषित है, इस कारण दिनांक 10 एवं 11 फरवरी 2025 को किसान मेला का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त तिथि को किसान मेला में स्थित कोई भी दुकान नहीं खुलेगी न विक्रय होगा एवं न ही झूला चलाया जावेगा। पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 12.02.25 से 16.02.25 तक मेला संचालन पूर्व निर्धारित शर्तों के सहित अनुमति दी गई है।