कोरबा। विजयादशमी की रात जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पहरीपारा में सौतेले पिता ने अपने चार साल के बेटे को बेरहमी से मार डाला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पहरीपारा निवासी मंजीत शनिवार की रात नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। घर पहुंचते ही वह पत्नी से झगड़ा करने लगा और उसे मारपीट कर कमरे से बाहर निकालकर कमरे में बंदकर 4 साल के सौतेले बेटे बिहान को पटक-पटक कर मार डाला। इस दौरान बिलखती माँ अपने बेटे को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन मदहोश पत्थरदिल मंजीत नहीं रुका।
थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने बताया कि आरोपी मंजीत ने कुछ महीने पहले ही बेवा रमशीला से प्रेम विवाह किया था। रमशीला हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलपुर की निवासी है और पति की मौत उपरांत पहचान बढ़ने पर मंजीत से चूड़ी विवाह किया है। उसे अपने बच्चे के साथ अपने घर ग्राम पहरी पारा में रखा हुआ था।
कुछ समय बाद चुड़ियाही पत्नी का बेटा उसे खटकने लगा था और वह अपनी पत्नी को हमेशा बच्चे को दादा-दादी के पास छोड़कर आने को कहता था लेकिन पत्नी बच्चे को छोड़ना नहीं चाहती थी जिससे गुस्साया पति मंजीत शराब के नशे में कल देर रात घर आया और पत्नी से ‘तेरी जान है बेटा’ कहकर विवाद करने लगा। इसी बीच मंजीत ने पहले अपनी पत्नी को कमरे से बाहर निकाला और फिर अपने बेटे को पटक-पटक कर मौत की नींद सुला दिया।
इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से गांव में शोक मिश्रित सन्नाटा पसरा हुआ है।