👉🏻रिटायर्ड ASI के घर 10 लाख की चोरी से CSEB कालोनी में सनसनी
👉🏻 चोर के जानकार होने का संदेह, बाकी सामानों को हाथ नहीं लगाया
कोरबा। जिला पुलिस बल में कार्यरत रहे रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक गिलेटविन लकड़ा के सूने आवास से सनसनीखेज चोरी ने सीएसईबी आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में दहशत मिश्रित चिंता उत्पन्न कर दी। अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड एएसआई सीएसईबी कॉलोनी जूनियर क्लब के पास अपने परिजनों के साथ निवासरत हैं। परिवार में गमी होने के कारण वे परिजनों के साथ बाहर गए हुए थे। इस बीच उनका घर सूना था, घर की देखरेख के लिए एक चाबी पड़ोसी के पास तो दूसरी चाबी रात में सोने के लिए अपने भतीजे के पास छोड़ गए थे। 24 जनवरी को भतीजा रात में करीब 10 बजे जब घर में सोने के लिए गया तो बाहर बाउंड्री वॉल में लगा गेट यथावत बंद मिला लेकिन भीतर जाने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ और दरवाजा भीतर से बंद मिला। किसी अनहोनी की आशंका पर उसने तत्काल चाचा श्री लकड़ा को फोन पर जानकारी दी। वे रात लगभग 3 बजे कोरबा पहुंचे और इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से जब घर के पिछले हिस्से में गए तो दरवाजा खुला हुआ मिला। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई, निर्देश पर दरवाजे को बंद कर दिया गया और किसी ने भी घर के भीतर प्रवेश नहीं किया।
आज सुबह कोरबा सीएसपी सहित सिविल लाइन थाना प्रभारी व स्टाफ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉड को भी तलब किया गया। अपने-अपने स्तर पर सुराग तलाशने की कार्रवाई इनके द्वारा की गई है। पुलिस की संयुक्त टीम संदेहियों की तलाश व धरपकड़ में लगी हुई है।
👉🏻अन्य आलमारी व दीवान पलंग को नहीं छुआ
बताया गया कि श्री लकड़ा ने रिटायरमेंट के बाद अपने पुत्री और पुत्र की शादी के लिए जेवरात बनवाए थे और हाल ही में करीब 5 दिन पहले वे नए जेवरातों को घर पर ला कर अलमारी के लॉकर में रखे थे। लॉकर में नए और पुराने जेवरात रखे हुए थे जिन्हें चोर अपने साथ ले गए। इस वारदात में आश्चर्यजनक बात यह सामने आई है कि अज्ञात चोर ने दोपहर 1 बजे से 10 के बीच बंद पड़े इस घर में बड़े आराम से चोरी को अंजाम दिया। इससे भी बड़ी आश्चर्यजनक बात यह है कि इस घर में तीन अलमारी मौजूद हैं लेकिन जिस कमरे में चोर ने वारदात को अंजाम दिया, वहां दो अलमारी रखी हुई थी और चोर ने सिर्फ उसी अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर को तोड़ा जिसमें जेवरात रखे गए थे। बाकी दोनों अलमारी, दीवान पलंग व अन्य सामानों को हाथ तक नहीं लगाया। लैपटॉप, सिक्कों से भरा जार और अन्य कीमती या दूसरे सामानों को भी हाथ नहीं लगाया गया।
👉🏻 पीछे के दरवाजे से भागे
चोरी करने के लिए घर के सामने के दरवाजे से भीतर घुसे चोर वारदात को अंजाम देने के बाद घर के पिछले हिस्से में खुलने वाले रास्ते से होकर भागे। पीछे के रास्ते में मैदान और झाड़ियां हैं तथा बीच-बीच में छोटी-छोटी चारदिवारी भी है। चोरों ने भागने के लिए इसी रास्ते का उपयोग किया। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तरह से भी चोरों का सुराग तलाश जा रहा है। माना जा रहा है कि किसी जानकार ने इस वारदात को अंजाम दिया है जिसे यह बात पता थी कि जेवरात कहाँ रखे हुए हैं। फिलहाल संदेहियों की धर पकड़ और पूछताछ का सिलसिला जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।










