0 रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली /छर्रा
कोरबा,कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले में रविवार की देर शाम सर्राफा व्यवसायी की हत्या उनके घर में कर देने का मामला अभी सुर्खियों में बने रहने के साथ व्यवसाईयों में भय उत्पन्न किए हुए है कि आज सोमवार रात करीब 8 बजे जिले के सीमांत इलाके में गोली जैसा कुछ चलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोरबी का उप सरपंच अपने कृष्णा पांडे नामक साथी के साथ बूढ़ापारा मोहल्ले में गया था। वहां से दोनों अपने घर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार हुए और जैसे ही मोटरसाइकिल को चालू कर उपसरपंच आगे की ओर बढ़ने लगा कि ठीक उसी समय पीछे की ओर से फटाका फूटने जैसी आवाज आई। उप सरपंच ने सोचा कि बाइक से कोई पत्थर टकराया होगा और उत्सुकता वश जब पीछे की ओर देखा तो सह सवार साथी कृष्णा लहूलुहान नजर आया। उसके पीठ से खून बहता दिखा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायल को कटघोरा के अस्पताल लाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के तत्काल बाद उच्च उपचार हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक के रीढ़ की हड्डी में गोली जैसा कुछ फंसे होने की बात डॉक्टर ने बताई है।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची। ग्रामीण युवक पर किसी ने गोली चलाई है या फिर छर्रा वाली बंदूक से हमला किया गया है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस के द्वारा मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। इस घटना के बाद से घटनास्थल के आसपास और ग्रामवासियों में एकबारगी दहशत मिश्रित सनसनी व्याप्त है।