कोरबा-चैतमा। जिला पंचायत कोरबा में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की सभापति श्रीमती माया रूपेश कँवर ने कोरबा जिला के चैतमा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसव व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं उपचार संसाधनों का निरीक्षण किया।

विभिन्न गांव से आए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना एवं उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपस्थित चिकित्सकों से बातचीत कर ग्रामीणों को समुचित उपचार देने की बात कही साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मरीज एवं प्रसव हितग्राहियों को देने की बात कही।

उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि प्रसव हेतु आई ग्रामीण महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, उनके खान-पान एवं शिशु के देखरेख को विशेष महत्व दिया जाए। सभापति ने कर्मचारियों के लिए निर्माणाधीन स्टाफ रूम के निर्माण का भी निरीक्षण किये।