⏺️ नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने जिले के 02 आरक्षकों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण होने से सेवा से किया गया पृथक
⏺️ दोनों आरक्षकों के द्वारा पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए अशोभनीय कृत्य करना विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने से सेवा से किया गया पृथक
जांजगीर-चाम्पा। विवरण इस प्रकार है कि आरक्षक दुष्यंत पाण्डेय द्वारा अपने निजी जीवन में मर्यादित एवं शांतिपूर्ण आचरण प्रदर्शित न करना इसी प्रकार आरक्षक ट्रेड नारद ताम्रकर रक्षित केन्द्र जांजगीर द्वारा अश्लील फोटो भेजकर महिला का चरित्र हनन करने संबंधी अपराधिक प्रकरण होने से दोनो आरक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई थी। विभागीय जांच दौरान दोनो आरक्षकों के विरूद्ध लगाये गये आरोप प्रमाणित पाया गया। इस तरह दोनो आरक्षकों के द्वारा पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए अशोभनिय कृत्य करना पुलिस बल के अनुशासन में पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को ध्यान में रखते हुए समग्र विचारोपरांत आरक्षको के विरूद्ध लगाये गये आरोप की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए दोनो आरक्षकों का सेवा से पृथक किया।