0 एसईसीएल के लिए मनमाना कार्य करने से अशान्त हो रहा गांव का माहौल
कोरबा। कलेक्टर और कटघोरा एसडीएम के द्वारा समस्याओं का निराकरण नहीं करने का जिक्र करते हुए प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और पूर्व् गृहमंत्री ननकीराम कंवर से ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
इन्होंने बताया कि हमारे ग्राम मलगांव को एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा वर्ष 2004 से अधिग्रहित कर लिया गया है किंतु मकान एवं परिसंपत्तियों का मूल्यांकन 2022 में शुरू किया गया तथा नौकरी, बसाहट, मुआवजा एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा प्रदान नहीं किया गया है ना ही गांव बसाहट स्थल में स्थापित हुआ है। गांव की समस्याओं को लेकर कई बार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा. तहसीलदार दीपका एवं कलेक्टर कोरबा के पास अवगत करा चुके हैं लेकिन हमारी समस्याओं का निराकरण करने के बजाय एसईसीएल दीपका के अधिकारी gm माइनिंग मनोज कुमार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा रोहित कुमार एवं कलेक्टर द्वारा अपने टीम के साथ आकर गांव में लोगों को घर खाली करने की धमकी देना एवं गांव में अशांति व भय का माहौल बना दिया गया है तथा एसईसीएल दीपका में नियोजित ठेका कंपनी kcc के मुंशी विकास दुबे द्वारा गांव के अंदर अपने बाउंसरों के द्वारा मकान को तोड़ने के लिए डराया धमकाया जा रहा है जिससे गांव में अशांति बनी हुई है तथा कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
0 मुआवजा में की गई काट-छाँट
श्रम मंत्री व पूर्व् मंत्री से आग्रह किया गया है कि भू विस्थापित ग्राम मलगांव की ओर से निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण किया जाय। ग्राम मलगांव के ग्रामीणों के मकान एवं अन्य परिसंपत्तियों का एसईसीएल दीपका एवं राज्य शासन की टीम द्वारा सर्वे नापी कर मुआवजा बनाया गया है जिसमें काट-छाँट कर कम मुआवजा बनाया गया है जिससे ग्रामवासियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। अतः मुआवजा में सुधार किया जाए। साथ ही अन्य विभिन्न विषयों और फर्जी बनाये गए 5 लोगों के मुआवजा को निरस्त करने की भी मांग की गई है।
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से मुलाकात के दौरान मलगांव निवासी मनोहर लाल केंवट, राम सिँह कँवर सरपंच (मलगांव) झाबर, देव सिंह कँवर, संदीप कँवर, केशव नारायण जायसवाल, नारायण सिँह कँवर, रामायण सिँह कँवर, आतिश जायसवाल उपस्थित रहे।

