कोरबा। नगर निगम से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उषा तिवारी ने आम लोगों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों और शहर विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
इसके पूर्व खरमोरा व गोकुलनगर में जनसंपर्क के दौरान उषा तिवारी ने कहा कि सवा साल में एक भी व्यक्ति को भाजपा सरकार से कोरबा में प्रधान मंत्री आवास नहीं मिला और ना ही किसी को पट्टा मिला।
उषा तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के संकल्प पत्र में उल्लिखित कार्यों के अलावा बुधवारी बाजार, मुड़ापार बाजार, दर्री बाजार, परसाभाठा बाजार, कुसमुंडा बाजार, इतवारी बाजार आदि को सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा। निगम क्षेत्र के सभी तालाबों का गहरीकरण, साफ-सफाई, पचरी व घाट निर्माण, महिला चेंजिंग रूम आदि का निर्माण प्राथमिकता होगी।

उपनगरीय क्षेत्र कुसमुंडा, दर्री, जमनीपाली, बालको में खेल मैदान व स्वीमिंग पूल का निर्माण प्राथमिकता होगी। रविवार को श्रीमती उषा तिवारी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डोर-टू-डोर दस्तक देकर समर्थन मांगा।