कोरबा-बालकोनगर। निजी ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका कंपनी में नियोजित एक कर्मचारी ने एचआर को बोरिया बिस्तर समेट कर चले जाने और जान से मारने की धमकी दी है। मामले में पुलिस ने कर्मचारी अविनाश त्रिपाठी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है।
जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम फरवरी माह का है जिसे लेकर पीड़ित कामतावरम ब्रह्मानंद राव ने बालको थाना में शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत पर बालको निवासी अविनाश त्रिपाठी के विरुद्ध धारा 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। प्रार्थी ब्रह्मानंद राव बालको के अधीन नियोजित निजी ठेका कंपनी NGSL में HR विभाग में कार्यरत है। इस कंपनी के अधीन कांट्रेक्टर पेट्रोलेब में कार्यरत अविनाश त्रिपाठी ने ब्रह्मानंद राव को मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए बोरिया बिस्तर बांधकर चले जाने और जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने बताया कि NGSL कंपनी के अधीन नियोजित कंपनी को हटाए जाने की बात पर उसे इस तरह की धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर अविनाश त्रिपाठी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
KORBA:NGSL के HR को धमकाया,अविनाश पर FIR
