0 12 अप्रैल जन्म दिवस पर विशेष
कोरबा। वर्ष 1999 में प्रथम बार कोरबा नगर निगम के पार्षद बनने से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्री के रूप में श्री लखनलाल देवांगन का जीवन राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों से भरा रहा है। साफ़-सुधरी छवि, मृदुभाषी लेकिन सबकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान देने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में लखनलाल की छवि सदैव से जनता में लोकप्रिय रही। संगठन हो या समाज लखनलाल ने हर दायित्व पूरी कर्मठता और ईमानदारी से निभाया। वाणिज्य और उद्यो ग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन का जन्म 12 अप्रैल 1962 को कोरबा में हुआ। उनके परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
0 राजनीतिक जीवन
श्री लखन लाल देवांगन वर्ष 1999 में प्रथम बार कोरबा नगर निगम के पार्षद पद पर निर्वाचित हुए। इसके पश्चात वह 2004 में नगर पालिका कोरबा के महापौर चुने गए। वर्ष 2013 में श्री देवांगन कटघोरा विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए। छत्तीसगढ़ शासन में उन्होंने संसदीय सचिव के रूप में भी कार्य किया। 2023 के विधानसभा चुनाव में वह कोरबा विधानसभा सीट से विधायक के रूप में विजयी हुए। श्री देवांगन का राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव के संघर्षों और उपलब्धियों से भरा रहा। वे सार्वजनिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। पार्षद की भूमिका से लेकर एक मंत्री के रूप में श्री लखनलाल देवांगन की छवि एक रिजल्ट देने वाले जनप्रतिनिधि की रही है। उन्हें जनता के बीच एक संवेदनशील और सौम्य व्यव्हार वाले नेता ने रूप में माना जाता है जो हर सुख-दुःख में जनता के बीच उनके साथ रहते हैं।
0 रिजल्ट देने वाले मंत्री की छवि
श्री लखनलाल देवांगन की पहचान रिजल्ट देने वाले मंत्री की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और श्री देवांगन के मार्गदर्शन में उनका विभाग नित-नवीन आयाम छू रहा है| राज्य में नई औद्योगिक नीति के लागू होने के मात्र 125 दिनों में राज्य को 1 लाख करोड़ रूपए से अधिक के 31 निवेश प्रस्ताव मिले। इस तरह पहली बार किसी राज्य ने अपनी नीति को विकास का आधार बनाकर रोजगार प्रदान करने पर जोर दिया है। श्रम-प्रधान उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिया गया, जो अधिकतम रोजगार प्रदान करने में सक्षम हैं। विशेषकर, जो इकाइयाँ 1000 से अधिक रोजगार सृजित करेंगी, उन्हें मंत्रिमंडलीय उपसमिति द्वारा अनुमोदित अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इकाईयों के द्वारा दिव्यांगजन, सेवानिवृत्त अग्निवीर या आत्मसमर्पित नक्सली को रोजगार दिये जाने पर इस विषय पर विशेष अनुदान प्रदान किया जायेगा।
0 एक्टिव मंत्री, एक्टिव विभाग
श्री लखनलाल देवांगन अपने विभाग के कार्यों को बड़ी ही गंभीरता से लेते हैं। एक एक्टिव मंत्री के रूप में उन्होंने अपना विभाग भी एक्टिव कर लिया है। साथ ही विभागीय कार्यों को सरलीकृत करने और आमजनों के लिए आसान बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके विभाग द्वारा वर्तमान में राज्य में 34 औद्योगिक क्षेत्रो की स्थापना की जा चुकी है एवं आने वाले समय में 4 नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। राज्य के विभिन्न जिलो में नवीन फूड पार्क, रायपुर जिले में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क और प्लास्टिक पार्क, नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क एवं जांजगीर-चांपा जिले में स्मार्ट इण्डस्ट्रियल पार्क की स्थापना भी की जाएगी।
0 श्रमिकों के हित में
श्री लखनलाल के नेतृत्व में उनका विभाग लगातार संगठित/ असंगठित/ निर्माण क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में कार्य कर रहा है। वह श्रमिकों की कार्यदशा, सेवा शर्तों एवं कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं औद्योगिक शांति स्थापित करने के लिए विभिन्न श्रम कानूनों का प्रवर्तन सुनिश्चित कर आगे बढ़ रहे हैं। शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना प्रदेश के सभी जिलों में प्रारंभ करने की घोषणा के साथ ही गत वर्ष 06 जिलों में 16 और इस वर्ष 13 जिलों में 31 भोजन केन्द्र प्रारंभ किये जा चुके हैं। आगामी वर्ष 2025-26 में राज्य के सभी जिलों में इसका विस्तार किया जाएगा। श्रम विभाग के लिए वर्ष 2025-26 के बजट में 255 करोड़ 31 लाख 9 हजार रूपए का प्रावधान किया गया है।
0 युवाओं के हित में
राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं के उद्यम स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्ड-अप इंण्डिया योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। औद्योगिक नीति 2024-30 में युवाओं के लिये एक नई योजना छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का प्रावधान किया गया है, जिसमें ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
0 नई औद्योगिक नीति
मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन और श्री लखनलाल के नेतृत्व में नई औद्योगिक नीति प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्त्थर साबित होगा। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, कंप्यूटिंग, ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आकर्षक प्रावधान रखे गये हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, फार्मा, टैक्सटाइल, फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में भी विशेष रियायत दी गई है। हम नवा रायपुर में फार्मास्यूटिकल पार्क भी स्थापित कर रहे हैं जो सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा फार्मास्यूटिकल पार्क होगा।
0 छत्तीसगढ़ में निवेश
नई औद्योगिक नीति के प्रभाव से अब देश की अग्रणी कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश करने आगे आ रही हैं। जिनमें बीईएमएल, क्लेन पैक्स, कीन्स टेक्नोलॉजी, नैसकॉम, गोकुलदास एक्सपोर्ट्स, ब्रिटानिया, टाई बैंगलोर और कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स जैसी प्रमुख कंपनियों व औद्योगिक समूह ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, अनुकूल नीतिगत वातावरण और मजबूत आधारभूत ढांचे की सराहना की।