कोरबा। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा पोषण पखवाड़ा का 7 वां संस्करण 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश व कोरबा जिला महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में जिले भर में विशेष पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
प्रत्येक दिन विभिन्न थीम पर सेक्टर सुपरवाइजर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केन्द्रों में समुदाय आधारित कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
इस क्रम में शुक्रवार को कोरबा शहरी परियोजना के अंतर्गत सीतामणी सेक्टर के आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ शिशुवती महिलाओं को भी उनके खान-पान, देखभाल के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान रानी धनराज कुंवर देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. मोर्गे, नर्स माला, सुधा बंसोड़ ने परीक्षण किया। शिविर में महिला बाल विकास सीतामणी सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती स्वाति राठौर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व मितानिनें भी उपस्थित रहीं।

स्वाति राठौर ने बताया कि पोषण अभियान का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं के बीच स्वस्थ और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है। पोषण पखवाड़ा 2025 बच्चे के जीवन के पहले 1,000 दिनों पर केंद्रित है, क्योंकि यह बच्चे के विकास के लिए बेहद अहम वक्त होता है।