कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा के पार्षद टामेश अग्रवाल ने वार्डवासियों की मांग और जन सुविधाओं की पूर्ति के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उन्होंने वार्ड के समुचित विकास के लिए महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को आवेदन देते हुए उक्त सभी विषयों पर शीघ्र निर्देश देने का आग्रह किया है।
0 सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य
टामेश अग्रवाल ने महापौर को अवगत कराया है कि पूर्व में वार्ड 04 व वर्तमान में वार्ड 05 देवांगन पारा इंदिरा नगर में पूर्व से प्रस्तावति कार्य अधोसंरचना मद 7 करोड़ रुपये 2024-2025 से प्रस्तावित है। जो कार्य वर्तमान में अत्यंत धीमी गति से हो रहा है, जिससे अत्यधिक परेशानी हो रही है। नाली का गड्डा खोद कर उसमें राड डालकर नीचे की फ्लोरिंग कर दी गयी है तथा कार्य को रोक दिया गया है। आए दिन बच्चों के गड्डे में गिरने का डर बना हुआ है।
0 पुराने व खराब स्ट्रीट लाईट को बदलें व नये स्ट्रीट लगाएं
वार्ड 05 देवांगन पारा में बहुत सारे स्ट्रीट लाईट खराब हो चुके हैं, जिन्हे बदलने की आवश्यकता है व कई नये स्थानों में पोल पर नये स्ट्रीट लाईट लगाने की आवश्यकता है। पूर्व में ईदगाह के पीछे लगे हाई मास्क लाईट के सारे लाईट खराब हो चुके हैं जिन्हे नया लगाने की आवश्यकता है।
0 पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करें
वार्ड 05 देवांगन पारा में वार्ड का बहुत सा हिस्सा झुग्गी झोपड़ी होने के कारण वहाँ की जनता नगर निगम द्वारा प्रदत्त जल आपुर्ति से अपने दैनिक कार्यों का निपटारा करती है। चूँकि बहुत-सा हिस्सा उँचाई में होने के कारण निगम द्वारा प्रदत्त जल की आपूर्ति उक्त स्थानों पर नहीं हो पाती है। चूँकि ग्रीष्म ऋतु में पानी की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है इसलिए वहाँ स्थित बोरवेल से पानी की आपूर्ति की जा सकती है, जिसके लिए पाइप द्वारा जगह-जगह पर टंकी लगाकर पानी की समस्या को दूर किया जा सकता है। जिन स्थानों पर बोरवेल की सुविधा नहीं है, वहाँ बोरवेल की सुविधा कर टंकी लगाकर पानी की आपूर्ति को पूरा किये। जाने हेतु निर्देशित करें।
0 गार्डन की व्यवस्था सुदृढ़ कराएं
देवांगन पारा में नगर निगम द्वारा निर्मित गार्डन स्थित है जिसका उपयोग वार्ड 05 व 06 की जनता करती है। उपरोक्त गार्डन में बच्चों के लिए लगे हुए झूले टूट चुके हैं एवं गार्डन के अंदर स्थित ओपन जिम की मशीने भी खराब होकर टूट गई हैं जिसे व्यवस्थित कराना अत्यंत आवश्यक है।
0 मुक्तिधाम का जीर्णोध्दार
वार्ड 05 देवांगन पारा में नगर निगम द्वारा निर्मित मुक्तिधाम स्थित है। इसका उपयोग वार्ड 05 व 06 दोनों वार्डों की जनता अंतिम संस्कार के लिए करती है। उक्त मुक्तिधाम में पानी की टंकी टूट चुकी है, जिससे पानी की किल्लत हो रही है तथा साफ-सफाई के अभाव में मुक्तिधाम परिसर में बड़े- बड़े जंगली घास एवं झाडी हो गए हैं जिसे व्यवस्थित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।
0 सामुदायिक भवनों का मरम्मत कार्य व विद्युतिकरण
पार्षद ने बताया कि वार्ड नं. 05 में निर्मित सामुदायिक भवन व स्टेज जो कि बहुत समय से मरम्मत के अभाव के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जिनको मरम्मत कार्य व विद्युतिकरण की सख्त आवश्यकता है। सामुदायिक भवन दुरपा रोड, ईदगाह के सामने, शीतला माता मंदिर के बगल में, दुरपा रोड, कलामुन के घर के सामने, पीपल पेड़ के पास, इंदिरा नगर, शिव मंदिर के पास, आंगनबाड़ी के बगल में, प्रताप कुंआ चौक में स्थित है। उपरोक्त सभी भवनों को अतिशीघ्र मरम्मत कार्य व विद्युतिकरण की आवश्यकता है।
पार्षद टामेश अग्रवाल ने महापौर व आयुक्त से आग्रह किया है कि जनहित के इन सभी कार्य को अतिशीघ्र कराने हेतु निर्देशित करें।