0 क्या पार्टी समर्थित सरोज देवी के खिलाफ बना रहे माहौल,या कुछ और चल रहा….!
कोरबा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया कांग्रेस को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से समर्थित प्रत्याशी के विरुद्ध पोस्टर लगा कर प्रचार करते वे नजर आ रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने रामपुर के पूर्व विधायक श्याललाल कंवर की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज देवी कंवर को समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है। इनके प्रचार पोस्टर में विधायक फूलसिंह नजर तो आ रहे हैं साथ ही ठीक बगल में लगे दूसरे प्रत्याशी कुसुमलता का भी वे प्रचार कर रहे हैं। कुसुमलता राठिया के पोस्टर/पाम्पलेट में भी फ़ूलसिंह राठिया सहित कांग्रेस के अन्य नेतागण नजर आ रहे हैं।

एक समान नेताओं के दो अलग-अलग प्रत्याशी के पोस्टर में नजर आने से ग्रामीण मतदाता काफी दिग्भ्रमित व दुविधा में हैं। वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कांग्रेस के विधायक फ़ूलसिंह व अन्य नेता किसके साथ हैं? कुसुमलता राठिया और कांग्रेस समर्थित सरोज देवी में से किसे वोट देने की अपील सही मायने में हो रही है,इस बात को लेकर बड़ी दुविधा पैदा कर दी गई है जबकि मतदान की तारीख नजदीक है और सरोज देवी कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक का रुख और रवैया समझ से परे है। क्या रामपुर की कांग्रेस राजनीति अब भी विवादित है और समर्थित प्रत्याशी को हराने में ज्यादा रुचि दिखाई जा रही है…?
0 ब्लाक अध्यक्ष का सामने आया वीडियो
इस दुविधा के बीच कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत का वीडियो भी सामने आया है जिसमे वे क्षेत्र क्रमांक 1 से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर ग्रामीण की शंका का समाधान करते दिख रहे हैं। ग्रामीण को बताया जा रहा है कि सरोज देवी ही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं और उन्हें वोट देना है।
यह बड़े ही आश्चर्य का विषय है कि चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक है फिर भी इस तरह की दुविधा वाले पोस्टर पाम्पलेट हटाए नहीं गए हैं और कांग्रेस से गैर समर्थित प्रत्याशी के पोस्टर में भी फ़ूलसिंह राठिया सहित अन्य नेतागण नजर आ रहें हैं। वैसे बताते चलें कि टिकट वितरण को लेकर काफी उठा पटक हुई है। सूत्र बताते हैं कि पहले किसी और को टिकट मिलना था जिसमें कुसुमलता भी शामिल थीं लेकिन टिकट सरोज देवी को दी गई। अब सरोज देवी को शायद विधायक व उनके समर्थक जिताने की मंशा नहीं रखते, तभी तो इस तरह विवादित व गुमराह करने वाले पोस्टर हटवाए नहीं गए हैं। इस बारे में ब्लाक अध्यक्ष अजीत दास महंत से वस्तुस्थिति जानने मोबाइल पर सम्पर्क का प्रयास किया गया किंतु उनका फोन नहीं उठा। अब देखना है कि कांग्रेस संगठन इस मामले में कितना और क्या एक्शन लेता है..?
वैसे भी इस चुनाव में कांग्रेस ने पूरे 12 जिला पंचायत क्षेत्र में प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं। मात्र 6 प्रत्याशी घोषित किये गए थे जिनमें से भी एक प्रमोद राठौर ने नाम वापस ले लिया है। इस तरह के हालातों से जूझ रही कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी को समर्थन नहीं देने की बात हतोत्साहित करने वाली हो सकती है जिसे संभवतः फ़ूलसिंह राठिया बखूबी कर रहे हैं।
