कोरबा-करतला। भाजपा के कद्दावर नेता युवाओं को परिवार की तरह पिरोकर रखने वाले जनता के हर सुख दुख में खड़े रहने वाली श्रीमती सावित्री अजय कंवर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 कोरबा से दावेदारी करने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। क्षेत्र में जहां लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है वहीं इनके पति अजय कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा के अध्यक्ष निष्ठावान जमीनी कार्यकर्ता रहते आए। साथ ही बिलासपुर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष का दायित्व निभाते हुए गांव गरीब के सुख दुख में हमेशा खड़े हुए एवं भाजपा परिवार की नींव को मजबूत रखने में अहम भूमिका निभाए। भाजपा से रामपुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करके ही सक्रिय राजनीति में आए व उनके कार्यशैली को देखते हुए क्षेत्र में भाजपा पार्टी को और मजबूती मिली जिससे आज इस क्षेत्र को भाजपा का गढ कहा जाता है और युवा नेता माने जाने वाले कंवर कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं का मार्गदर्शक रहे तथा उनके शिक्षा के प्रकाश से कई छात्र – छात्राओं का भविष्य उज्जवल हुए हैं।