0 शिक्षकों की कमी बता कर भर्ती करने का वादा किया,फिर फाइल रोक दिए
रायपुर/महासमुंद। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को पद से हटाने की मांग उठी है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 8 अप्रैल 2025 से आयोजित किये जा रहे सुशासन तिहार के तीसरे ही दिन यह मांग महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम छिबर्रा निवासी शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाई है। उन्होंने सुशासन तिहार में दिए गए आवेदन में कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय 57000 शिक्षकों की कमी बताई और लोकसभा चुनाव के समय 33000 शिक्षकों की भर्ती का उन्होंने वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया है। भर्ती से संबंधित फाइल रोक कर रखी गई, इसलिए वित्त मंत्री को पद से हटाया जाए।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। अब देखना यह है कि वित्त मंत्री को हटाने की मांग के संबंध में संबंधित विभाग अथवा शासन किस तरह का निर्णय लेता है या फिर शिक्षकों की भर्ती के संबंध में कोई निर्देश जारी होता है!
