कोरबा। जिले के ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा के हनुमान चबूतरा क्षेत्र में महिला घाट में शिवलिंग स्थापित किया गया था जिसे होली के पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दिया गया। पुनः क्षेत्रवासियों द्वारा शिवलिंग स्थापित कर राजपुरोहित पंडित नीरज दुबे के द्वारा पूजन कर स्थापना किया गया। पंच गणेश यादव सहपत्नी यजमान के रूप में शामिल हुए।

समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण सिंह कंवर, पुजारी दास, ज्ञान दास, रूपसिंह, रामु सिंह, परमेश्वर कंवर, तीथैश्वर प्रताप, रोहणी तंवर, श्री सिंह सहित क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।