कोरबा-दीपका। कल्लरी पेयटू में कोरबा जिले के दीपका के अर्जुन कुमार चंद्रा को स्वर्ण पदक मिला है। स्वर्ण पदक मिलने के पश्चात दीपका पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
बिहार के पटना में चल रहे 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ ने रविवार को कल्लरी पेयटू में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। इस खेल में राज्य से 11 खिलाड़ियों का दल अलग इवेंट में भाग लेने गया था।

कल्लारी पेयटू गेम 11 मई को संपन्न हुआ जिसमें लाठी इवेंट में कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र के अर्जुन कुमार चंद्रा को स्वर्ण पदक जीतने के बाद दीपका में उनका भव्य स्वागत बैंड बाजा और खुली जीप में बैठाकर पूरे दीपका में नगर भ्रमण करा कर किया गया l स्वागत के दौरान कोयला मजदूर पंचायत ( HMS) के गजेंद्र पाल सिंह तंवर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे l