👉🏻अभिनेत्री अंकिता लोखंडे-विक्की जैन से जुड़ा है वाशरी का सम्बन्ध
रायपुर/बिलासपुर। बिलासपुर जिले में स्टेट जीएसटी की टीम ने तीन बड़े कोल कारोबारियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। महावीर कोल वाशरी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन से जुड़े कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी कमिश्नर मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर से पहुंची टीम द्वारा की गई, जिसमें कार्यालय, आवास, प्लांट और वाशरी शामिल हैं।
12 दिसंबर की सुबह से देर रात तक चली इस कार्रवाई में अधिकारियों ने तीनों कारोबारियों के लेन-देन और आय से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच के बाद महावीर कोल वाशरी की ओर से 10 करोड़ रुपये का सरेंडर किया गया है, जबकि अन्य दो कारोबारियों के ठिकानों पर जांच अभी जारी है। कार्रवाई आज भी जारी रहने की जानकारी है। उल्लेखनीय है कि महावीर कोल वाशरी का संबंध अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के परिवार से बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में कोल मिक्सिंग और अन्य गतिविधियों में इनपुट टैक्स क्रेडिट की हेराफेरी सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार, टैक्स बचाने के लिए विभिन्न तरीकों से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। टैक्स चोरी का यह मामला करोड़ों रुपये का होने की आशंका जताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान जांच में जुटे अधिकारी फिलहाल इस मामले में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बचते नजर आए। हालांकि, सूत्रों के अनुसार बिलासपुर के ये तीनों बड़े कोल कारोबारी लंबे समय से जीएसटी की डायरेक्ट निगरानी में थे।
बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों का नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों तक फैला हुआ है। कारोबार से होने वाली आय की तुलना में कम टैक्स भुगतान पाए जाने के बाद रायपुर से विशेष टीम भेजकर यह कार्रवाई की गई।



