0 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई,अभी बहुतों पर बाकी
कोरबा। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर रविवार को आयोजित हुई शोभायात्रा के दौरान शहर क्षेत्र में बिना साइलेंसर लगी अथवा साइलेंसर से छेड़छाड़ कर तेज कानफोड़ू आवाज में मोटरसाइकिल चलाने वाले और पटाखा जैसी आवाज निकालने वाले मोटरसाइकिलों के चालकों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश उपरांत कार्रवाई की गई। वैसे तो इस तरह के लोग विभिन्न क्षेत्रों में फर्राटे भरते नजर आ जाते हैं लेकिन वह तेज रफ्तार से निकल जाते हैं और जिस रास्ते से यह गुजरते हैं, वहां के लोग किस तरह से मानसिक तनाव झेलते हैं इसका अंदाजा इन्हें नहीं होता।
रविवार को भी इस तरह की घटना बार-बार होने पर इस संबंध में हमने जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया उनके निर्देश उपरांत पुलिस ने ऐसे बाइक चालकों की धर पकड़ कराते हुए सख्ती की है। अब न्यायालय की प्रक्रिया और भारी भरकम जुर्माना के उपरांत ही उनके वाहनों को छोड़ने की कार्रवाई संभव हो सकेगी।
वैसे यह कार्रवाई त्वरित तौर पर की गई है लेकिन ऐसे मामलों में लगातार एक्शन लेने की आवश्यकता है। जितनी कार्रवाई हुई है उससे अलग औऱ भी लोग सड़क पर नजर आ जाएंगे लेकिन उनकी धरपकड़ विभिन्न सड़क मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर भी किया जाना जरूरी है। मॉडिफाई साइलेंसर और मॉडिफाई हॉर्न लगवाने वाले छोटे-बड़े वाहन धारकों और इस तरह का काम करने वाले गैरेज/दुकान संचालकों पर भी सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों में बेवजह की तेज लाइट लगवाकर चलने वालों पर भी सख्ती बरतने की आवश्यकता है। ऐसे लोग अपने शौक को पूरा करने की वजह से दूसरों की जान खतरे में डालते हैं। इनके वाहनों की तेज रौशनी और अपर-डिपर का उपयोग नहीं करने से सामने से आ रहे लोगों की आंख चुंधिया जाती है। इस वजह से खासकर अंधेरी सड़कों पर, बिना कॉलर वाली सड़कों पर नीचे उतर जाने के कारण जोखिम पूर्ण हादसे होते हैं। ऐसे वाहन चालकों पर भी संज्ञान लेने की जरूरत है।