कोरबा। हिंदू नव वर्ष का स्वागत के अवसर पर कोरबा नगर में सीतामढ़ी से लेकर कोसाबाड़ी तक दो अलग-अलग हिंदूवादी संगठनों के द्वारा विशाल शोभायात्रा के आयोजन की तैयारी की गई है।
इससे पहले जिला पुलिस द्वारा इन मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश जारी करते हुए रूट चार्ट जारी कर दिए गए। पुलिस द्वारा शोभायात्रा में किसी तरह का हुड़दंग और व्यवधान ना हो पाए इसके मद्देनजर लापरवाह और शोहदे किस्म के वाहन चालकों, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म वाले चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की कड़ी में ऐसे लोग संभवत: छूट गए हैं जो खास मौका पर अपने दो पहिया मोटरसाइकिल का साइलेंसर निकाल कर चलते हैं। उनके मोटरसाइकिल से पटाखे की तरह आवाज बीच-बीच में निकलती है। अभी समाचार लिखे जाने के वक्त दोपहर करीब 3:30 बजे vip मार्ग से एक छोटा सा काफिला गुजरा जिसमें मोटरसाइकिल से इस तरह की आवाज का शोर करते हुए युवकों की टोली निकली। यह युवक बुधवारी, महाराणा प्रताप चौक, निहारिका मार्ग मार्ग पर लगातार शोर मचाते हुए घूम रहे हैं। शोभायात्रा की आड़ लेकर ऐसे लोग शहर की शांति में खलल पैदा करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी यातायात विभाग को कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश देने की आवश्यकता है।