0 यातायात नियमों पालन न करते हुए आम जगह पर खड़ी की जा रही थी मोटरसाइकल
जांजगीर-चाम्पा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान दिनांक 01 अप्रैल को रात्रि लगभग 7 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार होकर मां मनका दाई मंदिर के तरफ जाने लगे तो ड्यूटी पर तैनात यातायात जवान ने रुकवाकर पूछा तो वे दोनों अपना नाम दीप सूर्यवंशी एंव बादल सूर्यवंशी निवासी सूर्या चौक खोखरा निवासी होना बताये। दोनो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल को वाहन पार्किंग में खड़े करने के लिये बोला तो उसी दौरान उन दोनो लोगो के साथ उनके दो साथी एक मोटर सायकल में पीछे से आये और चारो लोग एकराय होकर हम लोगों के मोटर सायकल को जाने से रोकते हो, कहकर यातायात के जवान को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्र० 260/25 पर धारा – 221, 121(1), 132, 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में आरोपी दीप कुमार सूर्यवंशी 27 वर्ष वार्ड क्रमांक 19 जेल भाठापारा खोखरा, बादल सूर्यवंशी 27 वर्ष वार्ड क्रमांक 18 खोखरा व अजय कुमार सूर्यवंशी 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 19 जेलभाठा खोखरा को उनके निवास से पकड़ा। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बजाज सीटी-100 को जप्त किया गया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा एवं आरक्षक दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।