कोरबा। दिनदहाड़े भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या से प्रदेश भर में सनसनी व्याप्त है। सरेआम हत्या से भयभीत व शोक मिश्रित नाराजगी के मध्य कटघोरा के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों, बाजार वालों ने अपने दुकान बंद रखकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग रखी। कल सुबह 10 बजे मलदा घाट मुक्तिधाम पर स्व.अक्षय गर्ग का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इधर, इस घटना की जानकारी उपरांत बिलासपुर रेंज के आईजी डाॅ.संजीव शुक्ला घटनास्थल पहुंचे। आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कैम्प लगाकर विशेष टीम के साथ पूरी ताकत झोंक दी है। पुरानी रंजिश, विवाद, राजनीतिक-व्यापारिक प्रतिस्पर्धा सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच हो रही है।
👉🏻 अमलडीहा ले जाना था मजदूरों को,कोई बातचीत नहीं सीधे हमला
आज सुबह करीब 9 से 10 बजे अक्षय गर्ग अपनी सफेद रंग की इनोवा कर पर सवार होकर प्रधानमंत्री सड़क योजना की साइट देखने ग्राम केसलपुर पहुंचे थे। यहां इस वक्त सभी कर्मचारी अपने कैम्प में थे जिन्हें काम पर चलने के लिए कहा जा रहा था। एक प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि सेठ (अक्षय गर्ग) ने आकर जल्दी तैयार होने के लिए। वो अमलडीहा साइट पर आज जाने की बात कमरे में कर ही रहे थे किसी का फोन आ गया। फोन पर बात करते हुए बाहर निकलकर अपनी गाड़ी के पास गए थे कि इसी वक्त पहुंची एक कार से चेहरा बांधे दो लोग उतरे। कार में दो लोग बैठे ही थे। कार से उतरे एक के पास चाकू तो दूसरा टंगिया रखा था। पीछे से आए इन दोनों ने बिना कुछ बातचीत के ही,इससे पहले कि अक्षय शर्मा या अन्य लोग कुछ समझ पाते,दोनों ने मिलकर हमला कर दिया। अक्षय गर्ग मौके पर गिर पड़े और दोनों हमलावर सहित कार सवार अपने वाहन से फरार हो गए। अक्षय पर हुए हमले की जानकारी होते ही आसपास के मजदूर और ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। सड़क किनारे लहूलुहान गिरे अक्षय के परिजन को सूचना दी गई। गंभीर जख्मी गर्ग को उनकी इनोवा कार में लिटा कर अस्पताल लाया गया।
👉🏻 आईजी ने कहा-जल्द पकड़ लेंगे आरोपी
इधर,आईजी श्री शुक्ला ने स्थानीय ग्रामीणों से हमलावरों के संबंध में जानकारी ली। आईजी ने अज्ञात हमलावरों का सुराग जुटाने अलग- अलग टीम गठित कर मामले की जांच हर एंगल में करने के निर्देश दिये हैं पुलिस की टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही परिवार व कटघोरा के आसपास के लोगों के अलावा घटनास्थल के पास निवासरत स्थानीय ग्रामीणों से से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके। आईजी ने कहा है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। फिलहाल अपराध दर्ज कर कार सवार अज्ञात हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।





