KORBA

अटल आवास एमपी नगर में अखण्ड नवधा रामायण आज से

कोरबा। पशुपतिनाथ मंदिर केशरवानी जनरल स्टोर के पीछे, एमपी नगर अटल आवास वार्ड क्र. 24 में 14 दिसंबर से अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन रखा गया है। आयोजन में आचार्य पं.जितेन्द्र शर्मा बबलू महराज के सानिध्य में 9 दिनों तक श्रीराम कथा और रामायण से जुड़े प्रसंगों का रसास्वादन कराया जाएगा। नवधा रामायण का शुभारंभ 14 दिसंबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे कलश यात्रा से होगा। 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से नवधा रामायण भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी व हनुमान की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगा जो पूरे 9 दिनों तक चलेगा। 24 दिसंबर रविवार को हवन, सहस्त्रधारा एवं ब्राम्हण भोज तथा रामचरित मानस के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। अखंड नवधा रामायण समिति की अध्यक्ष श्रीमती रतन बाई राठौर, सचिव श्रीमती मधु देवी श्रीवास, कोषाध्यक्ष जानकी बाई सूर्यवंशी तथा कार्यक्रम संयोजक संदीप कुमार केशरवानी, संरक्षक वार्ड 24 पार्षद श्रीमती आशा जायसवाल, संचालक एके गुरूकुल कॉलेज ढेलवाडीह अक्षय दुबे, पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव, रामप्रकाश जायसवाल हंै। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के समस्त सदस्यगण जुटे हुए हैं। नवधा रामायण आयोजन में नगरजनों, श्रद्धालुओं को सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य का भागीदार बनने आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button