CHHATTISGARHKORBA
शोक:पत्रकार सुखसागर मन्नेवार के पिता नहीं रहे
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य एवं दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सुखसागर मन्नेवार के पिता गांधीराम मन्नेवार (72) का आज शनिवार की शाम 5 बजे निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वे ग्राम नवापारा उमरेली के प्रतिष्ठित नागरिक व सेवानिवृत शिक्षक थे। उनका अंतिम संस्कार नवापारा गांव के मुक्तिधाम में रविवार 4 फरवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा। कोरबा प्रेस क्लब परिवार ने स्वर्गीय गांधीराम मन्नेवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।