BilaspurCHHATTISGARHCRIMEDantewadaDurgGariabandJanjgir-ChampaJashpurKankerKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpur

KORBA:स्कार्पियो सवारों ने की लूट,हाईवे पर दिया अंजाम

कोरबा। बिना नंबर की सफेद रंग के स्कॉर्पियो से आए अज्ञात लोगों ने लूटपाट को अंजाम दिया।
मामला पाली थाना अंतर्गत चैतमा मुख्य मार्ग का है। ट्रेलर क्रमांक सीजी-04जेबी-9361 के मालिक श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि वह कारखाना एरिया कटघोरा में रहता है और विनायक राइस मिल का पार्टनर है। 24 जनवरी को ट्रेलर में मिल से खंडा चावल लोड कर नेवरा रायपुर के लिए चालक धनीराम पटेल व हेल्पर शिवा रात 11 बजे रवाना हुए थे। चैतमा के पास खंडा बोरी रस्सा खुल जाने से गिर जाने के कारण वाहन रोक कर रात करीब 2.30 बजे बोरियों को उठाकर लादा जा रहा था। इस दौरान एक स्कार्पियो में बैठक 3-4 लोग ट्रेलर के पास आए चालक व हेल्पर को डरा-धमका कर डीजल की टंकी का लॉक एवं जाली तोडक़र 250 लीटर डीजल लोड कर पाली की ओर भाग निकले। अपने स्तर पर पता-तलाश के बाद श्रीकांत ने रिपोर्ट दर्ज कराया है जिस पर धारा 392 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button